hajipur news. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, मचा कोहराम

भगवानपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के समीप हुई घटना, हुसेना चकफतुल्लाह निवासी मो मुस्तकीम साह के 36 वर्षीय पुत्र मो मुश्ताक के रूप में हुई पहचान

By Shashi Kant Kumar | November 29, 2025 10:15 PM

हाजीपुर. भगवानपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के समीप शुक्रवार की रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के हुसेना चकफतुल्लाह गांव निवासी मोहम्मद मुस्तकीम साह का 36 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मुश्ताक के रूप में की गयी. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मोहम्मद मुश्ताक पंचर बनाने का काम करता था. शुक्रवार की सुबह घर से काम के लिए निकला था. देर शाम जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसके खोजबीन के लिए निकले. आसपास के लोगों से पूछताछ की, मगर किसी को कुछ भी पता नहीं था. शनिवार की सुबह भगवानपुर थाना पहुंचने पर पता चला कि एक युवक का थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के समीप सड़क किनारे पड़ा था. जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंच कर मृतक की पहचान की. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. सदर अस्पताल में युवक का शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि मुश्ताक पंचर बनाने का काम करता था. वह ही अपने घर का एक मात्र सहारा था. वह अपने पीछे अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चे को छोड़ कर चला गया. उसके जाने के बाद उसके परिवार को देखने वाला कोई नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है