hajipur news. उधार दिया पैसा मांगने गये युवक पर चाकू से हमला घायल
महुआ थाना क्षेत्र के लंगुरांव बिलंदपुर गांव का मामला, लोगों ने घायल को इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया
हाजीपुर. महुआ थाना क्षेत्र के लंगुरांव बिलंदपुर गांव में उधार का पैसा मांगने पर आरोपित ने एक युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया. मौके पर जुटे लोगों ने घायल को इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. युवक को सीने में चाकू लगी है. घायल युवक इंदल राय लंगुरांव बिलंदपुर गांव निवासी कामेश्वर राय का पुत्र बताया गया है. इस संबंध में सदर अस्पताल में भर्ती घायल युवक ने बताया कि एक साल पूर्व वह गांव के ही लखेंद्र राय को एक लाख रुपये उधार दिया था. आरोप है कि बुधवार की सुबह वह उधार का पैसा मांगने के लिए उसके घर गया था, लेकिन लखेंद्र राय उसके साथ गाली-गलौज करने लगा. इसका विरोध करने पर आरोपित ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया. मौके पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल लेकर गये, जहां से डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. युवक के सीने पर चाकू लगने से गहरा जख्म हो गया है. पीड़ित ने अब तक पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
