hajipur news. भगवानपुर में कंटेनर के धक्के से ठेला चालक की मौत
एनएच 22 पर अड्डा चौक के उत्तर सब्जी मंडी के समीप की हुई घटना, मृतक की पहचान गोरौल थाना क्षेत्र के गोरौल निवासी 30 वर्षीय संजय राम के रूप में हुई
भगवानपुर. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के अड्डा चौक के उत्तर सब्जी मंडी के समीप सोमवार की शाम तेज रफ्तार कंटेनर ने इंजन चालित ठेला में टक्कर मार दी. घटना में ठेला चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान गोरौल थाना क्षेत्र के गोरौल निवासी अक्लु राम के पुत्र 30 वर्षीय संजय राम के रूप में हुई है. हादसे के बाद कंटेनर का चालक कंटेनर छोड़ कर मौके से भाग निकला. हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम संजय राम ठेला पर सरिया लोड कर भगवानपुर से गोरौल की ओर जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे कंटेनर ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया और ठेला में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ठेला पलट गया और सरिया के नीचे दबने से चालक का सिर कुचल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया. हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर ट्रक और ठेला को जब्त कर थाना ले गयी और मामले की जांच शुरू कर दी. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने के बाद मृतक संजय राम के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और चीत्कार मारकर रोने लगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
