hajipur news. बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत

जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र की वीरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 5 में हुआ हादसा

By Shashi Kant Kumar | August 10, 2025 11:29 PM

राघोपुर. जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र की वीरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 5 में बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मौत की खबर से गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. मृतक स्थानीय भोलाराम के 38 वर्षीय पुत्र शिरचन राम थे.जानकारी के अनुसार युवक रविवार की दोपहर दुकान से सामान लाने गया. देर तक घर नहीं लौटने पर परिवार वालों ने खोजबीन शुरू कर दी. खोजबीन के क्रम में घर के निकट बाढ़ के पानी में युवक का शव मिला. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मुखिया प्रतिनिधि विद्यासागर राय मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया एवं हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने घटना की जानकारी जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. युवक मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था. पिछले कई दिनों से बढ़कर पानी आने के कारण वह मजदूरी भी करने नहीं जाता था. उसका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है.थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि वीरपुर पंचायत में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है