कर्ज से परेशान युवक ने घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम

औद्योगिक थाना क्षेत्र के राजपूत नगर कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहे एक युवक ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली. मृतक दस लाख रुपये के कर्ज में डूबा था. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के पीयर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी स्व नंदकिशोर पंडित के 40 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार पंडित बताया गया है.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 10:30 PM

हाजीपुर. औद्योगिक थाना क्षेत्र के राजपूत नगर कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहे एक युवक ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली. मृतक दस लाख रुपये के कर्ज में डूबा था. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के पीयर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी स्व नंदकिशोर पंडित के 40 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार पंडित बताया गया है. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. इसकी सूचना पर औद्योगिक थानाध्यक्ष राकेश रंजन भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. घटनास्थल पर जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के सिमरा गांव निवासी संतोष कुमार पंडित अपने परिवार के साथ औद्योगिक थाना क्षेत्र के राजपूत नगर कॉलोनी में किराये के मकान में रहकर बिजली की वायरिंग वाली पाइप बनाने की फैक्ट्री चलाता था. शुक्रवार को दस बजे के करीब उसकी पत्नी अपने बच्चों को स्कूल पहुंचाने चली गयी थी. इसी दौरान युवक ने पंखे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया गया कि स्कूल से लौट कर जब उसकी पत्नी अपने कमरे में गयी तो अपने पति को फंदे से लटकते देख चींखने-चिल्लाने लगी. महिला के रोने की आवाज सुन कर काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए. मृतक के भाई अरुण कुमार ने बताया कि संतोष ने बैंक तथा महाजन से लगभग दस लाख रुपये से अधिक ब्याज पर कर्ज ले रखा था. महाजन द्वारा कर्ज के पैसे की मांग को लेकर वह हमेशा डिप्रेशन में रहता था. मृतक को दो पुत्री एवं एक पुत्र है. वह अपने पूरे परिवार के साथ किराये के मकान में रहकर पाइप बनाने की फैक्ट्री चलाता था. युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया कि डायल 112 की पुलिस ने सूचना की थी कि राजपूत नगर कॉलोनी में एक युवक में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version