hajipur news. वोट चोरी को उजागर करें व रोकें कार्यकर्ता

हाजीपुर स्थित कुशवाहा आश्रम में रविवार को वैशाली जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी

By Shashi Kant Kumar | August 10, 2025 11:33 PM

हाजीपुर. हाजीपुर स्थित कुशवाहा आश्रम में रविवार को वैशाली जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद राय ने और संचालन कार्यकारी जिलाध्यक्ष डॉ अक्षय शुक्ला ने किया. बैठक में सबसे पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) से आए पर्यवेक्षकों, हरियाणा से विधायक शीशपाल सिंह एवं रिटायर्ड विंग कमांडर अनुमा आचार्य को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा वोट चोरी के आरोपों पर सात अगस्त को किए गए विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो सभी कार्यकर्ताओं को दिखाकर वोट चोरी को रोकने और उसे उजागर करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उपस्थित पर्यवेक्षकों द्वारा तथाकथित वोट चोरी को रोकने के लिए विशेष दिशा-निर्देश सभी कार्यकर्ताओं को दिया गया. कार्यकर्ताओं से आये फीडबैक और विचारों को पर्यवेक्षक ने सुना. बैठक में राजापाकर की विधायक प्रतिमा कुमारी, पूर्व विधायक डॉ अच्युतानंद सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह, ब्रजकिशोर कुशवाहा, मुकुल कुमार राजू, मुकेश सिंह, युवराज सुनील सिंह, रणधीर पासवान, लीटर यादव, मो शकील अहमद के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है