hajipur news. सांप के डसने से महिला हुई जख्मी

महुआ थाना क्षेत्र के सदापुर गांव की घटना, निजी अस्पताल में इलाज जारी

By GOPAL KUMAR ROY | August 14, 2025 5:33 PM

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के सदापुर गांव में बुधवार को सर्पदंश से एक महिला जख्मी हो गयी. घटना के बाद परिजन ने उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. बताया गया की नगर परिषद के वार्ड 25 निवासी किराना दुकानदार अमरजीत कुमार की पत्नी सविता देवी बुधवार की शाम बारिश के दौरान दरवाजे पर खड़ी थी. इसी दौरान सांप ने पैर में डस लिया, जिसके बाद महिला बेहोश होकर गिर पड़ी. ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है