hajipur news. आइसक्रीम में छिपकली निकलने से महिला बेहोश, इलाज के बाद सुधरी स्थिति

राजापाकर प्रखंड की बखरी बड़ाई पंचायत के चौसीमा कल्याणपुर गांव में रामनवमी मेले में आइसक्रीम खाने गयी एक महिला की तबीयत बिगड़ गयी

By Shashi Kant Kumar | April 7, 2025 10:53 PM

राजापाकर. राजापाकर प्रखंड की बखरी बड़ाई पंचायत के चौसीमा कल्याणपुर गांव में रामनवमी मेले में आइसक्रीम खाने गयी एक महिला की तबीयत उस समय बिगड़ गयी, जब उसने अपनी आइसक्रीम में एक छिपकली देखी. उसे इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार, राजीव कुमार राय की पत्नी बेबी कुमारी और उसके बच्चे गांव स्थित बाबा अमर सिंह स्थान पर आयोजित रामनवमी के यज्ञ मेले में घूमने गये थे. बच्चों की जिद पर उसने आइसक्रीम खायी. बताया जाता है कि जब उसने आधी आइसक्रीम खा ली, तो उसकी नजर उसमें मौजूद एक छिपकली पर पड़ी. छिपकली देखते ही उसने आइसक्रीम फेंक दी. कुछ ही देर बाद बेबी देवी को सिर में तेज दर्द और चक्कर आने लगे, साथ ही उसे उल्टी भी होने लगी. इसी बीच, मौका पाकर आइसक्रीम बेचने वाला मौके से फरार हो गया. उसकी बिगड़ती हालत देखकर परिजन तुरंत उसे एक स्थानीय निजी नर्सिंग होम ले गये, जहां रात भर उनका इलाज चला. सोमवार सुबह उसे होश आया और डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है. इस घटना से मेले में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है