अज्ञात वाहन की ठोकर से महिला की मौत
नगर थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति चौक के समीप सोमवार की शाम हुआ हादसा, तेरसिया सरायपुर गांव निवासी परशुराम महतो की पत्नी कांति देवी के रूप में पहचान
हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति चौक के समीप सोमवार की शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया सरायपुर गांव निवासी परशुराम महतो की पत्नी कांति देवी के रूप में की गयी. इस संबंध में मृतका के पुत्र शेखर ने बताया कि दोपहर कांति देवी घर से सदर थाना क्षेत्र के मनुआ स्थित मायके के लिये निकली थी. इसी दौरान नगर थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति चौक के समीप एक अज्ञात वाहन की ठोकर से महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, हालांकि जब तक लोग जुटते वाहन चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो चुका था. घटना के बाद आसपास के स्थानीय दुकानदार घायल महिला को ई-रिक्शा पर लादकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर पहुंची नगर थाने की पुलिस महिला के पास से मिले आई कार्ड से उसकी पहचान कर घटना की सूचना मृतका के परिजनों को दी. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतका के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में अपनी मां का शव देख मृतका के पुत्र व घर के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
