hajipur news. विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हत्या का आरोप
गोरौल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की घटना, मृतका 27 वर्षीय पिंकू कुमारी, राजेश कुमार की पत्नी थी
गोरौल . गोरौल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में बुधवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतका 27 वर्षीय पिंकू कुमारी, बहादुरपुर गांव निवासी राजेश कुमार की पत्नी थी. बताया जा रहा है कि विवाहिता ने ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतका के पिता भटौलिया गांव निवासी भूषण राय और उसकी मां ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी को उसके पति और ससुर ने दहेज के लिए मारकर फंदे से लटका दिया. सात वर्ष पूर्व पिंकु की शादी राजेश से हुई थी. शादी के वक्त पिंकू के पिता ने उपहार स्वरूप कपड़े, बर्तन, जेवर और नगद राशि समेत लाखों रुपये दिये थे. आरोप है कि इसके बावजूद ससुरालवाले लगातार दहेज में और पैसे की मांग कर रहे थी. इसके लिए उसे प्रताड़ित किया जाता था. इसको लेकर पहले भी कई बार पंचायत हो चुकी थी, लेकिन स्थिति जस की तस बनी रही. पिंकू को छह वर्षीय पुत्र आयुष और चार वर्षीय पुत्री कृति कुमारी है. घटना की सूचना मिलते ही अपर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार और एसआइ अभय शंकर सिंह मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया. इस संबंध में गोरौल थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि एक महिला का शव बरामद किया गया है. परिजनों ने अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी. यह आत्महत्या का मामला है या हत्या का, इसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
