hajipur news. वाहन की ठोकर से महिला व दुधमुंहा बच्चा घायल
बलिगांव थाना क्षेत्र के एनएच 28 के हसनसराय में बुधवार की शाम रोड के किनारे एक दुधमुंहे बच्चे को गोद में लेकर खड़ी महिला को तेज रफ्तार बोलेरो ने धक्का मार दिया
हाजीपुर. बलिगांव थाना क्षेत्र के एनएच 28 के हसनसराय में बुधवार की शाम रोड के किनारे एक दुधमुंहे बच्चे को गोद में लेकर खड़ी महिला को तेज रफ्तार बोलेरो ने धक्का मार दिया. जिससे वह महिला बच्चे के साथ गंभीर रूप से घायल हो गई. ठोकर मारने के बाद चालक गाड़ी लेकर तेजी से ताजपुर की ओर भगाने लगा. लेकिन स्थानीय लोगों ने बाइक से पीछा करके उसे पकड़ लिया. घायल महिला और बच्चे का इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. लेकिन बच्चे और उसकी मां की हालत नाजुक देख लोगों ने उसे मुजफ्फरपुर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया. इधर पुलिस ने ठोकर मारने वाली गाड़ी और उसके चालक को अपने साथ थाने ले गई. वाहन में शराब की बोतल भी बरामद हुए हैं. इस मामले में पुलिस अग्रतर कारवाई शुरू कर दी है. आक्रोशित लोगों ने चालक की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
