hajipur news. पत्नी ने मायके वालों को बुलाकर करायी पति की पिटाई

बिदुपुर थाने की दमाईपट्टी महादलित बस्ती का मामला, पीड़ित पति ने पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी

By RATNESH KUMAR SHARMA | May 18, 2025 8:04 PM

बिदुपुर. बिदुपुर थाने की दमाईपट्टी महादलित बस्ती में एक महिला अपने मायके से रिश्तेदारों को बुलाकर अपने पति की पिटाई करवा दी. साथ हीं घर में रखा कीमती सामान, जेवरात आदि लेकर मायके वालों के साथ चली गयी. पीड़ित पति ने पुलिस को आवेदन देकर मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस को दिये गये आवेदन में संतोष राम ने बताया कि बीते 16 मई को उसकी पत्नी खुशबू देवी अपने भाई रवि राम, सोनू राम, सन्नी कुमार, पिता राम एकबाल राम और मां को बुलाकर घर में बंद कर मेरी पिटाई करा दी. उसके बाद झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी देते हुए घर में रखा सभी कीमती सामान, जेवरात, महंगे कपड़े आदि लेकर चली गयी. पुलिस ने बताया कि महिला पहले से शादी-शुदा थी, जो अपने पहले पति से अलग होने के बाद संतोष से शादी की थी. इन दिनों वह किसी तीसरे से शादी करने का चक्कर चला रही है. इसी का विरोध करने पर उसने मायके से लोगों को बुलाकर पिटाई कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है