hajipur news. खलीहान में रखे 50 बोझे व तीन एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल कर राख

जुड़ावनपुर बरारी व रुस्तमपुर पंचायत में हुई अगलगी में हुआ किसानों का लाखों का नुकसान, फसल जल जाने से निराशा

By Shashi Kant Kumar | April 5, 2025 5:52 PM

राघोपुर. राघोपुर प्रखंड में अलग-अलग स्थानों पर हुई अगलगी की घटनाओं में किसानों को भारी नुकसान हुआ है. जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र में जहां गेहूं के खेत में आग लगने से तीन एकड़ फसल जलकर राख हो गयी, वहीं रुस्तमपुर पंचायत में खलिहान में रखा गेहूं का 50 बोझा जल गया.

जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर बरारी वार्ड नंबर पांच के बाबा स्थान के उत्तर में अचानक गेहूं के खेत में आग लग गयी. आग की तेज लपटों ने देखते ही देखते करीब तीन एकड़ में लगी तैयार गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की सूचना मिलते ही गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे और मोटर पंप आदि की सहायता से आग बुझाने में जुट गये. ग्रामीणों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक राजेश्वर राय का करीब एक एकड़, शिबू राय का करीब एक एकड़ और बिंदेश्वर राय के 15 कट्ठे में लगी गेहूं की फसल जल चुकी थी. घटना की सूचना स्थानीय निवासी सुमन कुमार ने दमकल कर्मियों को दी. हालांकि, जुड़ावनपुर थाने की छोटी दमकल गाड़ी तेल लेने के लिए बाहर गयी हुई थी, जिसके बाद जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने राघोपुर थाने के दमकल कर्मियों को सूचना दी. तबतक ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही आग पर काबू पा लिया था. फसल जल जाने से किसानों में मायूसी छायी हुई है.

शनिवार की सुबह अचानक लगी आग

वहीं, रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर पंचायत के वार्ड नंबर 17 में खलिहान में रखे गेहूं के टाल में अचानक आग लग गयी, जिससे किसान नंदू राय का करीब 50 बोझा गेहूं जलकर राख हो गया. किसान नंदू राय ने बताया कि उसने 10 कट्ठा जमीन में लगी गेहूं की फसल काटकर लगभग 50 बोझा खेत में रखा था. शनिवार की सुबह अचानक टाल में आग लग गयी. घटना की सूचना स्थानीय थाने के दमकल कर्मियों को दी गयी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. किसान नंदू राय ने सरकारी सहायता के लिए अंचल अधिकारी को लिखित आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है