hajipur news. पछुआ हवा व कोहरे से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक

ठंड के कारण लोग घरों से निकलने में हिचकिचा रहे हैं, हालांकि जरूरत के चलते बाजारों में चहल-पहल भी देखी जा रही है

By KAIF AHMED | December 24, 2025 6:00 PM

हाजीपुर.

10 दिनों से लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. ठंडी पछुआ हवाओं और घने कोहरे के कारण लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है. सड़कों पर कोहरा और कनकनी के चलते जहां वाहनों की रफ्तार थमी हुई है, वहीं इस भीषण ठंड ने बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग अचानक बढ़ा दी है.ठंड के कारण लोग घरों से निकलने में हिचकिचा रहे हैं, हालांकि जरूरत के चलते बाजारों में चहल-पहल भी देखी जा रही है. खासकर हाजीपुर के कचहरी रोड, राजेंद्र चौक, गुजरी बाजार, स्टेशन रोड सहित अन्य प्रमुख बाजारों तथा मॉल और शोरूम में गर्म कपड़ों की जमकर खरीदारी हो रही है. ठंड इतनी अधिक है कि लोग एक नहीं, बल्कि कई गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हैं.बाजारों में मफलर, शॉल, जैकेट, स्वेटर, वूलन सलवार-सूट और वूलन पैंट-शर्ट की खास मांग देखी जा रही है. वहीं दोपहिया वाहन चालकों के बीच चीटर, बॉम्बर जैकेट और फ्लेक्सी ग्लव्स की खरीदारी बढ़ गई है, ताकि वे ठंड से बचकर सफर कर सकें. बच्चों के लिए नए डिजाइन वाले कान ढकने वाले मफलर और टोपियां लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं.

ठंड बढ़ते ही गर्म कपड़ों की बिक्री में तेजी

दुकानदारों का कहना है कि इस साल ठंड अपेक्षाकृत देर से पड़ी है. आमतौर पर दिसंबर के पहले सप्ताह से ही ठंड शुरू हो जाती थी और उसी के साथ गर्म कपड़ों की बिक्री भी रफ्तार पकड़ लेती थी, लेकिन इस बार ठंड देर से आने के कारण कारोबार भी देरी से शुरू हुआ. हालांकि, बीते तीन-चार दिनों से बिक्री में अच्छी तेजी आई है और दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है.दुकानदारों का मानना है कि यदि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ती है, तो गर्म कपड़ों की बिक्री में और इजाफा होगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए लोग पहले से ही ठंड से बचाव की तैयारी में जुट गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है