hajipur news. विकास के मुद्दे पर हम सरकार के साथ, पर भ्रष्टाचार के खिलाफ : एमएलसी

लालगंज नगर परिषद सभागार में विधान पार्षद बंशीधर बृजवासी ने गुरुवार को एक बैठक बुलायी

By Shashi Kant Kumar | November 20, 2025 9:02 PM

लालगंज. लालगंज नगर परिषद सभागार में विधान पार्षद बंशीधर बृजवासी ने गुरुवार को एक बैठक बुलायी. बैठक में विधान पार्षद बंशीधर बृजवासी ने कहा कि विकास के मुद्दे पर हम सरकार के साथ है, परंतु विकास के समानांतर पनप रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ भी उतनी ही मजबूती से खड़े है. जहां अफसरशाही और भ्रष्टाचार का बोलबाला है, वहां हम सरकार के विरोध में रहेंगे. विधान पार्षद ने कहा की नीतीश कुमार के नेतृत्व में जहां एक तरफ इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हुआ है, वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार भी बढ़ा है. उन्होंने सभापति कंचन कुमार साह और अन्य पार्षदों से कहा कि परिषद का सदस्य होने के नाते विकास और जनसमस्याएं उनकी भी जिम्मेदारी है. कार्यकाल छोटा होने के बावजूद उन्होंने जनता से मिली समस्याओं को सदन में मजबूती से उठाया है. बैठक में नप सभापति कंचन कुमार साह, अमन चौधरी, मनोज यादव, शिवनारायण महतो, प्रेम कुमार, रविन्द्र राय, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश पासवान, राकेश कुमार, विकास रोशन, साजू कुमार आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है