Hajipur News : शहर के मुहल्लों में जलजमाव से लोगों का जीना हुआ दुश्वार
बीते दिनों हुई भारी बारिश ने शहरवासियों के लिए आफत खड़ी कर दी है. नगर के कई मुहल्लों और काॅलोनियों में जलजमाव से लोगों का जीवन प्रभावित हो गया है.
हाजीपुर. बीते दिनों हुई भारी बारिश ने शहरवासियों के लिए आफत खड़ी कर दी है. नगर के कई मुहल्लों और काॅलोनियों में जलजमाव से लोगों का जीवन प्रभावित हो गया है. चौधरी बाजार, चिकनौटा, पटवाटोली, युसुफपुर, बागमूसा, बागदुल्हन, हथसारगंज, जमुनीलाल कॉलेज रोड सहित दर्जनों मुहल्ले झील और टापू में तब्दील हो चुके हैं. इन इलाकों के लोग रोजमर्रा की गतिविधियों के लिए भी बुरी तरह परेशान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद की लचर व्यवस्था और जलनिकासी की मुकम्मल योजना के अभाव में यह स्थिति उत्पन्न हुई है. सड़कों से लेकर घरों के आंगन और कमरों तक में पानी भर गया है. बदबूदार और सड़ता हुआ पानी अब स्वास्थ्य के लिए खतरा बनता जा रहा है. मुहल्ले के लोग लगातार नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. वार्ड नंबर 40 स्थित चिकनौटा मुहल्ले में हालात बेहद खराब हैं. यहां दो से तीन फुट तक पानी जमा है. देवलाल राय, उर्मिला देवी, रीता देवी, आलोक कुमार मोती और संजीव कुमार समेत अन्य लोगों ने बताया कि उन्हें हर रोज घुटने भर पानी में चलकर स्कूल, बाजार और जरूरी कामों के लिए निकलना पड़ता है. कई बार फिसलने और चोट लगने की घटनाएं भी हो चुकी हैं. इसी तरह, वार्ड नंबर 36 के चौधरी बाजार की सड़क पूरी तरह जलमग्न हो चुकी है. स्थानीय निवासी रामकुमार राय, विनोद कुमार, सुरेंद्र राय और राकेश कुमार ने बताया कि बच्चों का स्कूल जाना-आना बंद हो गया है. खरीदारी करना भी मुश्किल हो गया है. जलजमाव के कारण वैकल्पिक मार्ग से एक किलोमीटर अधिक घूमकर जाना पड़ रहा है. लोगों ने नगर परिषद पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि यह समस्या हर वर्ष होती है, लेकिन कोई ठोस उपाय नहीं किया जाता. नागरिकों ने नगर परिषद से अविलंब जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की है ताकि जनजीवन सामान्य हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
