hajipur news. बाइक चोर को पकड़ कर ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

महुआ थाना क्षेत्र के सदापुर महुआ गांव में बाइक चोरी करने गये बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया

By Shashi Kant Kumar | August 18, 2025 5:48 PM

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के सदापुर महुआ गांव में बाइक चोरी करने गये बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और सूचना पर पहुंची डायल 112 के हवाले कर दिया. यह घटना रविवार की देर रात सदापुर महुआ गांव की बताया गया है. बताया गया कि संत फ्रांसिस स्कूल परिसर में जियो टॉवर में कार्यरत कर्मी पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र निवासी रितेश कुमार सिंह की बाइक को चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था. चोरों ने जैसे ही बाइक का लॉक खोलने का प्रयास किया, उसी दौरान आवाज सुनाई देते ही ग्रामीणों की नींद टूट गयी. उन्होंने एक चोर को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. जबकि, अन्य दो भागने में सफल रहे. ग्रामीणों ने चोर को डायल 112 की पुलिस के हवाले कर दिया. बताया गया कि घटनास्थल से एक बाइक भी जब्त किया गया है. पकड़े गये चोर और बाइक को डायल 112 की पुलिस ने महुआ थाने को सुपुर्द कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है