hajipur news. वैशाली के युवक की नासिक में संदिग्ध हालात में मौत
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए उसका शव नदी में फेंक दिया गया
लालगंज. लालगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी एक युवक की नासिक के कडवा नदी से बरामद किया गया. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया. मृतक रवि किशन उम्र 21 लालगंज नगर परिषद क्षेत्र के रेपुरा गांव के प्रमोद साह का पुत्र था. इस संंबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि रवि किशन नासिक में मामा गुड्डू साह के टायर की दुकान पर रह कर काम कर रहा था. कुछ दिनों से वह लापता था. शनिवार की दोपहर उसका शव पिंपलगांव वसवनत टोल नाका कॉम्लेक्स के पास कडवा नदी से बरामद हुआ था. युवक का शव मिलने की सूचना के बाद नासिक पुलिस मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया गया. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए उसका शव नदी में फेंक दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद शव को लेने के परिजन नासिक रवाना हो गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
