hajipur news. राज्यस्तरीय टीएलएम मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वैशाली को मिला सम्मान
अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ व एससीइआरटी की संयुक्त निदेशक रश्मि प्रभा ने टीएलएम प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया
हाजीपुर. राज्यस्तरीय टीएलएम मेले में उत्कर्ष प्रदर्शन के लिए वैशाली जिले को सम्मानित किया गया. एससीइआरटी महेंद्रू, पटना के परिसर में दो दिवसीय राज्यस्तरीय निपुण, टीएलएम मेला आयोजित किया गया. अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ एवं एससीइआरटी की संयुक्त निदेशक रश्मि प्रभा ने टीएलएम प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने कहा कि बच्चों को उद्धरण और सहायक शिक्षण सामग्री की सहायता से पढ़ाने पर प्रभावी परिणाम मिलते हैं. आयोजन में वैशाली जिले के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कढ़हनिया, महुआ के शिक्षक मो अब्दुल अहद को अंग्रेजी विषय के लिए राज्य में प्रथम और नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चकजायेन, जंदाहा के शिक्षक मो अजहर को उर्दू विषय के लिए दूसरे स्थान पर विजेता घोषित किया गया. इन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. सम्मान प्राप्त करने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक और समग्र शिक्षा) राजन कुमार गिरि, बिहार शिक्षा परियोजना, वैशाली के कार्यक्रम सहायक खुर्शीद अख्तर, शिक्षक शिक्षा संभाग प्रभारी दिलीप कुमार, वरिष्ठ शिक्षक विश्वजीत कुमार ने दोनों शिक्षकों को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
