hajipur news. महनार बाजार में दो दुकानें जलकर राख

हादसे में लाखों रुपये के रेडीमेड कपड़े और गिफ्ट आइटम जलकर राख हो गये

By Shashi Kant Kumar | November 19, 2025 10:33 PM

महनार. महनार बाजार स्तिथ न्यू रोड में बुधवार की रात अगलगी में दो दुकानें जलकर राख हो गयी. रात करीब साढ़े नौ बजे महनार-मोहिउद्दीननगर मार्ग स्थित न्यू रोड पर आग लगने से शिवम रेडीमेड तथा जितेंद्र शर्मा के गिफ्ट की दुकान पूरी तरह जल गयी. दोनों दुकानें रामानंद शर्मा के मकान में थी. आग लगते ही स्थानीय लोग और दुकानदार आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन सफलता नहीं मिली. बाद में फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. हादसे में लाखों रुपये के रेडीमेड कपड़े और गिफ्ट आइटम जलकर राख हो गए. घटना के समय अधिकतर दुकानें बंद थी. बताया गया कि महनार बाजार में आग लगने की यह लगातार तीसरी घटना है. इससे पूर्व 10 अक्टूबर को बाजार में लगी आग में राम विलास पंडित, भरत कुमार, सत्रुधन सिंह और राणा की चार दुकानें जल गई थीं. वहीं 22 अक्टूबर को हुई दूसरी भीषण आगलगी में संजय शर्मा की मासूम फर्नीचर, श्रीकांत राय की राहुल फर्नीचर, विष्णुकांत की पंडित सैलून, प्रमोद शर्मा की बब्लू फर्नीचर, हरेंद्र शर्मा की अंशु फर्नीचर, रामनरेश शर्मा की न्यू फर्नीचर और अविनाश कुमार की फर्नीचर उद्योग की सात दुकानें राख हो गई थीं. तीन सप्ताह के भीतर हुई इन तीनों घटनाओं में अब तक 13 दुकानें जल चुकी हैं, जिससे स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है. बार-बार हो रही आग की घटनाओं ने नगर क्षेत्र की दुकानों में फायर सेफ्टी व्यवस्था की पोल खोल दी है. घटना के कारण हाजीपुर-मोहिउद्दीननगर मुख्य मार्ग पर करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा नुकसान का आकलन कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है