यात्रियों से मोबाइल छीन कर भाग रहे दो बदमाशों को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

आरपीएफ ने सुरक्षा गश्ती के दौरान हाजीपुर रेलवे स्टेशन के पुराने माल गोदाम के पास से यात्री से मोबाइल छीन कर भाग रहे दो बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में जीआरपी थाना में दोनों बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 10:45 PM

हाजीपुर. आरपीएफ ने सुरक्षा गश्ती के दौरान हाजीपुर रेलवे स्टेशन के पुराने माल गोदाम के पास से यात्री से मोबाइल छीन कर भाग रहे दो बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में जीआरपी थाना में दोनों बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

इस संबंध में आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक साकेत कुमार ने बताया कि मंगलवार को रेलवे एवं यात्रियों की सुरक्षा को लेकर उप निरीक्षक पवन कुमार, सहायक उप निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार एवं प्रधान आरक्षी प्रभात कुमार सिंह पुराने मालगोदाम के पास सघन गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर हाजीपुर-सोनपुर रेलखंड के लालगंज अंडरपास के नजदीक यात्रियों से छिनतई करने के लिए बदमाशों के जुटने की सूचना मिली. सूचना के आलोक में आरपीएफ मौके पर पहुंची. बताया गया कि स्टेशन से सोनपुर के लिए चली गाड़ी संख्या 15556 के दरवाजे पर बैठ कर दो यात्री मोबाइल चला रहे थे. इसी दौरान ट्रैक के पास खड़े बदमाशों ने डंडे से मारकर यात्री का मोबाइल गिरा दिया तथा मोबाइल लेकर भागने लगे. मौके पर मौजूद आरपीएफ ने खदेड़कर दो बदमाशों को पकड़ लिया. पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने यात्रियों से छीनी गई दो मोबाइल बरामद किया है. पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट लेकर आयी. पूछताछ करने पर दोनों की पहचान जंदाहा थाना क्षेत्र के अरनिया गांव निवासी स्व हरेंद्र शर्मा के पुत्र सन्नी कुमार तथा सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी कला पश्चिमी गांव निवासी जितेंद्र चौधरी के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों के विरुद्ध जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को सोनपुर रेल न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version