hajipur news. दूसरे चरण में अनुपस्थित रहे मतदानकर्मियों के लिए आज प्रशिक्षण का आखिरी मौका

राय वीरेंद्र सिंह महाविद्यालय में 10 बजे से एक बजे तक मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया जायेगा प्रशिक्षण

हाजीपुर.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी वैशाली वर्षा सिंह द्वारा बताया गया कि बिहार विधानसमा आम निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा की गयी है. वैशाली जिलान्तर्गत प्रथम चरण में 06 नवंबर को जिला के सभी आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान तथा 14 नवम्बर को मतगणना की तिथि निर्धारित है. उक्त के आलोक में मतदान के दौरान मतदान कार्य के सम्यक एवं सूक्ष्म प्रेक्षण के लिये प्रतिनियुक्त माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण निर्धारित किया गया है.

माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण 30 अक्टूबर को राय विरेन्द्र सिंह महाविद्यालय में 10:00 बजे से 1:00 तक मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया जाएगा. मतदान दल पहले चरण के बाद दूसरे चरण के 24, 25, 29 अक्टूबर को प्रशिक्षण में अनुपस्थित सभी मतदान कर्मियों को 30 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से संध्या 5 बजे तक प्रशिक्षण लेने का अंतिम मौका राय वीरेन्द्र सिंह महाविद्यालय में दिया जा रहा है. इसमें भी अनुपस्थित रहेंगे उन के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी. जिसका जिममेदार स्वयं कर्मचारी को माना जाएगा. उपरोक्त कार्यक्रम के साथ बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के शांतिपूर्ण, स्वच्छ, पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मास्टर ट्रेनर एवं सभी प्रशिक्षुओं को इवीएम से मतदान कराने हेतु प्रशिक्षण देना, मतदान केंद्र पर प्रयुक्त होने वाले प्रपत्र उपलब्ध कराना एवं प्रपत्र भरने हेतु प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्य करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By KAIF AHMED

KAIF AHMED is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >