hajipur news. दो बाइक की टक्कर में तीन युवक जख्मी

घायल विनय राय, ओम प्रकाश कुमार और राहुल कुमार, तीनों सराय थाना क्षेत्र के शंभोपुर कोआरी गांव के रहने वाले हैं

By Shashi Kant Kumar | August 25, 2025 11:31 PM

हाजीपुर. सराय थाना क्षेत्र के शंभोपुर कोआरी गांव के समीप सोमवार की दोपहर दो बाइक की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. घायलों में विनय राय, ओम प्रकाश कुमार और राहुल कुमार तीनों सराय थाना क्षेत्र के शंभोपुर कोआरी गांव के रहने वाले हैं. इस संबंध में सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल ओम प्रकाश के पिता संजय राय ने बताया कि ओम प्रकाश और विनय बाइक से बाजार जा रहे थे. इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर दो बाइक की जोरदार टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां विनय राय, ओम प्रकाश कुमार की हालत गंभीर देख सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है