hajipur news. पीट-पीटकर हत्या मामले में तीन नामजद आरोपित गिरफ्तार
एक जनवरी को घूमने आये सारण निवासी लाल बहादुर राम की हुई थी पीट-पीटकर हत्या
वैशाली. नववर्ष के दिन वैशाली पर्यटन क्षेत्र घूमने आए सारण जिले के भेल्दी निवासी लाल बहादुर राम की पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में चार नामजद एवं 15 से 20 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि प्राथमिकी में नामजद तीनों आरोपितों मुजफ्फरपुर जिला के तुर्की मनरिया निवासी दो सगे भाई बबलू कुमार व साहिल कुमार और वैशाली निवासी विजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं, एक और नामजद आरोपित अजय कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मालूम हो कि मृतक के पुत्र सतीश कुमार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार बीते एक जनवरी को लाल बहादुर राम अपने परिजनों के साथ वैशाली घूमने आये थे. इसी दौरान खरौना गेट के पास नशे की हालत में बाइक सवार तीन युवकों से विवाद हुआ. बाद में न्यू बुद्ध फूड प्लाजा के पास 15 से 20 लोगों ने जाति पूछकर जातिसूचक गालियां दीं और लाठी-डंडा, रॉड, बेल्ट व बंदूक के कुंडा से हमला कर दिया, जिससे लाल बहादुर राम की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद से मृतक के गांव भेल्दी सहित आसपास के इलाकों में आक्रोश का माहौल है. परिजन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
