hajipur news. चेन स्नैचिंग करने वाले तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा

बदमाशों के पास से चोरी की बाइक व दो मोबाइल मिले, निशानदेही पर कट्टा, जिंदा कारतूस व दो खाली मैगजीन भी बरामद

By Shashi Kant Kumar | April 12, 2025 11:07 PM

जंदाहा. जंदाहा थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर बीते एक महीने में टेंपो में सवार कई महिलाओं के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र छीनकर फरार हो जाने वाले तीन बदमाशों की पकड़ कर ग्रामीणों ने पिटायी कर दी. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद तीनों आरोपितों को भीड़ से छुड़ाकर अपने कब्जे में ले लिया. पकड़े गये बदमाशों के पास से चोरी की एक बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया हैं. वहीं, उनकी निशानदेही पर घटनास्थल के पास झाड़ी में फेंका गया एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और दो खाली मैगजीन भी बरामद हुई है. इस मामले में जंदाहा थाना के एसआइ धर्मजीत महतो ने महनार थाना के खरजमा वार्ड नंबर चार निवासी मोहम्मद साहिल, पंकज कुमार और रोशन कुमार दास के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि कि बीते शुक्रवार की शाम समता कॉलेज के पास बाइक सवार तीन बदमाश टेंपो में बैठी एक महिला के गले से सोने की चेन छीनने का प्रयास कर रहे थे. महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने पीछा कर बाइक सवार तीनों बदमाशों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि इन तीनों ने ही बीते दिनों महुआ रोड में कोल्ड स्टोर के पास टेंपो सवार एक महिला के गले से मंगलसूत्र झपट लिया था. इसी तरह समस्तीपुर रोड में कल्याणी चौक के पास और गुरु चौक के पास भी टेंपो सवार महिलाओं से मंगलसूत्र छीने गये थे. पुलिस के अनुसार, इन तीनों बदमाशों ने एक महीने के अंदर जंदाहा थाना क्षेत्र के महनार रोड, समस्तीपुर रोड, पटोरी रोड, महुआ रोड आदि कई स्थानों पर झपट्टा मार की घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर अरनिया पेट्रोल पंप के आगे झाड़ी में फेंके गये एक बैग से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और दो खाली मैगजीन बरामद किया है. तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है