hajipur news. तीन दिन बाद फिर बदला मौसम का मिजाज, घने कोहरे व कड़ाके की ठंड से लोग परेशान

जिले का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

हाजीपुर.

जिले में तीन दिन की धूप और हल्की राहत के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. शनिवार की सुबह से ही जिले में घना कोहरा छाया रहा और कंपकंपा देने वाली ठंडी हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया. सुबह के समय पूरा शहर कोहरे की चादर में लिपटा रहा. सड़कों पर दृश्यता काफी कम हो गई, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

मौसम विभाग के अनुसार जिले का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तापमान में बहुत अधिक गिरावट नहीं हुई है, लेकिन तेज ठंडी हवाओं और शीतलहर के कारण ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है. बीते वर्ष जिले में करीब 17 दिनों तक शीतलहर का प्रकोप रहा था. इसके बाद 31 दिसंबर तथा नए वर्ष के पहले दो दिन यानी एक और दो जनवरी को धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली थी. लोगों को उम्मीद थी कि अब ठंड से निजात मिलेगी, लेकिन तीन जनवरी को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया और ठंड ने पुराने तेवर दिखा दिए.

अलाव जलाकर बचने का किया प्रयास

शीतलहर और घने कोहरे का सबसे ज्यादा असर गरीब, दिहाड़ी मजदूरों और बेघर लोगों पर पड़ रहा है. सुबह-सुबह काम की तलाश में निकलने वाले मजदूर ठिठुरते नजर आए. ठंड के कारण निर्माण कार्य, सड़क किनारे लगने वाली छोटी दुकानों और खुले में काम करने वाले मजदूरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कई स्थानों पर लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं. डॉक्टरों ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने, सुबह-शाम अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचने और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी है. ठंड बढ़ने से बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं. अस्पतालों में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है.

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक शीतलहर और कोहरे का असर बना रह सकता है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए अलाव जलाने, रैन बसेरों की व्यवस्था और कंबल वितरण जैसे कदम उठाए गए हैं, ताकि ठंड के इस कहर से लोगों को कुछ राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By KAIF AHMED

KAIF AHMED is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >