Hajipur News : जिले में कड़ाके की ठंड व घने कोहरे से हाल बेहाल, सर्द हवाओं से बढ़ी कनकनी

जिले में लगातार चल रही ठंडी हवाओं घने कोहरा से कनकनी को और बढ़ा दिया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 23, 2025 10:13 PM

हाजीपुर. जिले में लगातार चल रही ठंडी हवाओं घने कोहरा से कनकनी को और बढ़ा दिया है. बीते कई दिनों से ठंड का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. जिले में लगभग आठ दिनों से सूर्य भगवान के दर्शन नहीं हुए हैं, जिससे लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को कुछ देर के लिए हल्की धूप निकलने से लोगों को लगा था कि अब ठंड से राहत मिलेगी, लेकिन मंगलवार को एक बार फिर पूरा शहर घने कोहरे की चादर में लिपट गया.

घने कोहरे से एनएच पर खतरा बढ़ा

सुबह से लेकर दिनभर तक शहर में विजिबिलिटी बेहद कम रही. सड़कों पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार थम सी गयी और आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर महात्मा गांधी सेतु पर कोहरे का असर ज्यादा देखने को मिला, जहां वाहनों को आगे की सड़क साफ दिखाई नहीं दे रही थी. मजबूरी में वाहन चालकों को फॉग लाइट और हेडलाइट जलाकर धीमी गति से सफर करना पड़ा, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो.

अधिकतम और न्यूनतम तापमान में सात डिग्री का अंतर

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से काफी कम है. ठंडी पछुआ हवाओं के कारण ठिठुरन और बढ़ गयी है. दिनभर कोहरे और ठंड के कारण खासकर दिहाड़ी मजदूरों और गरीब तबके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई मजदूर समय पर काम पर नहीं पहुंच सके, जिससे उनकी रोजी-रोटी पर भी असर पड़ा.

दिन भर लोग तापते रहे अलाव

ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोग दिन में भी अलाव के सहारे बैठे रहे. चौक-चौराहों और बाजारों में लोग गर्म कपड़ा पहन कर निकले. बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगों के लिए यह मौसम सबसे ज्यादा कष्टदायक साबित हो रहा है. बाजारों में भी रौनक कम रही और सड़कों पर आम दिनों की तुलना में कम भीड़ काम रह रही है. हालांकि इस कड़ाके की ठंड से किसानों के लिए यह फसलों के लिहाज से फायदेमंद माना जा रहा है. गेहूं और अन्य रबी फसलों को इस ठंड से अच्छा लाभ मिलने की उम्मीद है.

महुआ में प्रशासन ने नहीं की अलाव की व्यवस्था

महुआ. महुआ प्रखंड क्षेत्र में पर रही कड़ाके की ठंड के बाद भी प्रशासनिक स्तर पर सार्वजनिक जगहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की जाने से लोगों में रोष है. अधिकांश चौक-चौराहों पर लाेग अपने से अलाव जला रहे हैं. बीते एक सप्ताह से क्षेत्र में पर रही कड़ाके की ठंड से हर कोई परेशान है. विष्णु चौक निवासी बैद्यनाथ पटेल, दशरथ चौक निवासी महेश राय महात्मा, रामबाबू यादव, पुरानी बाजार निवासी शंकर पटवा, त्रिभुवन गुप्ता, विनोद गुप्ता के साथ अन्य लोगों ने बताया कि कड़ाके की ठंड पड़ने से काफी परेशानी हो रही है. कई कई बार स्थानीय पार्षदों से अलाव जलाने की मांग की गयी, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. अब हमलोग खुद का अलाव की व्यवस्था कर ताप रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है