Hajipur News : सज-धज कर घर से विदा हुई थी नयी नवेली दुल्हन, ससुराल पहुंचने से पहले ही आ गयी मौत

जंदाहा-समस्तीपुर एनएच-322 पर महिसौर थाना पनसलवा चौक के पास मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में नयी नवेली दुल्हन समेत चार महिलाओं की मौत हो गयी, जबकि दूल्हा, कार चालक और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. ये सभी शादी समारोह से लौट रहे थे.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 8, 2025 10:54 PM

जंदाहा. जंदाहा-समस्तीपुर एनएच-322 पर महिसौर थाना पनसलवा चौक के पास मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में नयी नवेली दुल्हन समेत चार महिलाओं की मौत हो गयी, जबकि दूल्हा, कार चालक और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. ये सभी शादी समारोह से लौट रहे थे. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखचे उड़ गये और दरवाजे तोड़कर घायलों और मृतकों को बाहर निकाला गया. इस घटना के बाद पलभर में शादी की खुशियां मातम में बदल गयीं. घायलों को घायलों को पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार काफी तेज थी और स्पीडोमीटर 80 किमी प्रति घंटे पर अटका मिला. आशंका है कि चालक को नींद आने या असंतुलन के कारण यह हादसा हुआ. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार हो गये. जानकारी के अनुसार, बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर कुशियारी निवासी क्रांति कुमार अपनी पत्नी बबीता देवी, आठ वर्षीया पुत्री चुलबुल कुमारी, पड़ोसी महिला मोना देवी, चालक निखिल कुमार के साथ अपने पड़ोसी दीनानाथ राय की शादी कराने के लिए अपनी ससुराल नवगछिया गये थे. वहां उसकी शादी मधेपुरा जिले के शिवनगर थाना क्षेत्र के ललिया गांव वार्ड नंबर चार पीर नगर निवासी हंसराज मंडल की पुत्री रूपा कुमारी से करायी गयी. शादी संपन्न होने के बाद सभी लोग कार से नयी दुल्हन को लेकर घर लौट रहे थे. मंगलवार की सुबह करीब 3.40 बजे जैसे ही सभी एनएच-322 पर महिसौर थाना पनसलवा चौक के पास पहुंचे कि विपरीत दिशा से आ रहे 18 चक्का बालू लोड ट्रक से कार की जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. महिसौर थानाध्यक्ष रामनिवास कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला.

हाजीपुर-जंदाहा-मुसरीघरारी एनएच पर शव रख जाम की सड़क

बिदुपुर. महिसौर थाने के पनसलवा चौक के समीप मंगलवार की सुबह कार व ट्रक के बीच हुई टक्कर में बिदुपुर के चार लोगों की मौत के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव लेकर परिजन गांव पहुंचे, आक्रोशित लोगों ने बिदुपुर थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर ढाला के निकट ओवरब्रिज के पास हाजीपुर-जंदाहा-मुसरीघरारी एनएच पर चारों शवों को रखकर सड़क को जाम कर दिया. इधर, सड़क जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज और थानाध्यक्ष अरुण कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. इस दौरान करीब एक घंटे तक इस मार्ग पर आवागमन बाधित रहा.भीषण गर्मी में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है