एनएच पर दो घंटे में चार वाहन टकराये
हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा पेट्रोल पंप के समीप मात्र दो घंटे की अंतराल पर एक ही लेन में पचास मीटर की दूरी पर दो-दो गाड़ियों के बीच टक्कर हुई. चारों गाड़ियों चालक और खलासी को हल्की फुल्की चोटें आयीं.
भगवानपुर. हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा पेट्रोल पंप के समीप मात्र दो घंटे की अंतराल पर एक ही लेन में पचास मीटर की दूरी पर दो-दो गाड़ियों के बीच टक्कर हुई. चारों गाड़ियों चालक और खलासी को हल्की फुल्की चोटें आयीं. इस संबंध में थानाध्यक्ष भगवानपुर सत्येन्द्र कुमार सत्यार्थी ने बताया कि रतनपुरा गांव के समीप शनिवार की रात करीब दस बजे सड़क के पूर्वी लेन में सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप में मुजफ्फरपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक की जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप का पिछला हिस्सा एवं ट्रक का अगला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन दोनों गाड़ियों के चालक और खलासी को हल्की-फुल्की चोटें आयीं. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक चालक और पिकअप के चालक और खलासी को इलाज के लिए अस्पताल भजे गया. सूचना मिलते ही भगवानपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों दुर्घटनाग्रस्त गाड़ीयों को सड़क से हटाकर साइड किया. वही पहली घटना के महज दो घंटे बाद फिर पहली घटना से महज महज पचास मीटर पीछे सड़क पर खड़ी एक ट्रक में पीछे से आ रही कंटेनर ट्रक के चालक ने अपनी संतुलन खोते हुए जोरदार टक्कर मारी.इस घटना में भी पिछले ट्रक के चालक और खलासी को हल्की फुल्की चोटें आई. उस दोनों को भी स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
