लालगंज बाजार में नगर परिषद का चला बुलडोजर

लालगंज बाजार में शनिवार को नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई. जैसे ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार अपनी टीम, पुलिस बल और बुलडोजर के साथ गांधी चौक पहुंचे, पूरे बाजार में हड़कंप मच गया. सुबह से ही भीड़ भाड़ वाले इलाके में प्रशासन की सख्त मौजूदगी देखते ही, दुकानदारों में हलचल बढ़ गई.

By DEEPAK MISHRA | December 7, 2025 10:39 PM

लालगंज नगर. लालगंज बाजार में शनिवार को नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई. जैसे ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार अपनी टीम, पुलिस बल और बुलडोजर के साथ गांधी चौक पहुंचे, पूरे बाजार में हड़कंप मच गया. सुबह से ही भीड़ भाड़ वाले इलाके में प्रशासन की सख्त मौजूदगी देखते ही, दुकानदारों में हलचल बढ़ गई. बुलडोजर के इंजन की तेज़ आवाज सुनते ही सड़क किनारे अवैध रूप से फैलाए गए सामानों को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई. कई दुकानदार अपने-अपने सामान जल्दबाजी में समेटते नजर आए. वहीं कुछ व्यापारी अपनी दुकान के बाहर बने छज्जों और सीढ़ियों को खुद ही तोड़ने लगे, जिससे प्रशासनिक कार्रवाई से बच सकें. प्रशासन ने गांधी चौक से लेकर तिनपुलवा चौक तक फैले वर्षों पुराने अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया. मुख्य सड़क पर बनी सीढ़ियां, दुकान के बाहर निकाले गए चबूतरे, छज्जे और अन्य कब्जे तोड़े गए. कई दुकानों के सामने लगे अतिक्रमण हटते ही कुछ दुकानदारों में नाराज़गी भी देखने को मिली, लेकिन प्रशासन ने किसी भी विरोध को सख्ती से नियंत्रित किया. अभियान के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था को रोकने के लिए पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी. नगर परिषद की पूरी टीम मौके पर मौजूद रही.बाजार के मुख्य चौराहों पर भी अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को लगाया गया, जिससे भीड़ को नियंत्रित रखा जा सके. कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि लालगंज बाजार को व्यवस्थित और अतिक्रमण मुक्त बनाने का यह पहला चरण है. उन्होंने कहा जिन दुकानदारों को पहले ही चेतावनी दी गई है, यदि वे स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो अगली कार्रवाई और सख्त होगी. हमारा लक्ष्य बाजार को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त बनाना है. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि इससे बाजार में आवाजाही सुगम होगी तथा आए दिन लगने वाली जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी. कई लोगों ने कहा कि दुकानों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण सड़कें संकरी हो गई थीं. जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान केवल शुरुआत है.आने वाले दिनों में इसे और तेज गति से चलाया जाएगा. धीरे-धीरे पूरे बाजार क्षेत्र को व्यवस्थित करते हुए बड़े पैमाने पर सफाई और चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है