ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा
महनार व देसरी थाना क्षेत्रों में हुई दो अलग-अलग ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर चोरी किया गया एक ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया है.
महनार. महनार व देसरी थाना क्षेत्रों में हुई दो अलग-अलग ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर चोरी किया गया एक ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया है. रविवार को महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी कार्रवाई की जानकारी साझा की. एसडीपीओ ने बताया कि 13 अक्टूबर 2025 की रात देसरी थाना क्षेत्र स्थित मुरौवतपुर पेट्रोल पंप परिसर से अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर की चोरी की थी. घटना के बाद देसरी थाना कांड संख्या 379/25 दर्ज कर जांच शुरू की गयी. मामले के उद्वेदन हेतु एसडीपीओ महनार के नेतृत्व में देसरी थानाध्यक्ष व जिला सूचना इकाई की संयुक्त टीम गठित की गई थी. मानवीय एवं तकनीकी इनपुट के आधार पर, साथ ही सीसीटीवी फुटेज की सहायता से पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपितों को महुआ थाना क्षेत्र के हसनपुर भदवास निवासी जवाहर साहनी और महनार थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर करनौती निवासी शिव प्रसाद यादव को गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर चोरी किया गया ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया गया. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों सतीश कुमार एवं दिनेश कुमार का नाम भी उजागर किया. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी यदुनाथ कुमार ने महनार थाना कांड संख्या 76/25 में दर्ज एक अन्य ट्रैक्टर चोरी की घटना में भी अपनी भूमिका स्वीकार की है. पूछताछ में उसने बताया कि चोरी की गई ट्रैक्टर को पातेपुर के तिलौर गांव निवासी विकास सहनी को बेचा गया था. इसके अलावा यदुनाथ वर्ष 2021 में महनार थाना क्षेत्र के करनौती में हुए चर्चित सुप्रिया हत्याकांड में भी अभियुक्त रह चुका है और जेल जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
