कार से कुचलकर वृद्ध की मौत के बाद नदी में फेंका शव, वार्ड सदस्य समेत तीन लोग गिरफ्तार

राघोपुर ब्लॉक परिसर में कार से वृद्ध की कुचलकर हुई मौत के बाद शव को नदी में फेंक देने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना में शामिल राघोपुर वार्ड सदस्य समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

By AMLESH PRASAD | July 27, 2025 10:21 PM

हाजीपुर. राघोपुर ब्लॉक परिसर में कार से वृद्ध की कुचलकर हुई मौत के बाद शव को नदी में फेंक देने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना में शामिल राघोपुर वार्ड सदस्य समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये लोगों में किरण देवी जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पश्चिमी निवासी स्व जग्गु साह की पत्नी है, दूसरा राजन कुमार उर्फ राजा और गनौर साह सभी जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पश्चिमी के रहने वाले हैं. मृतक लाल बहादूर दास जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पश्चिमी गांव के रहने वाले थे. इस संबंध में सदर एसडीपीे सुबोध कुमार ने रविवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पश्चिमी गांव निवासी कमला देवी ने 24 जुलाई को राघोपुर ब्लॉक परिसर में एक कार से उसके पति की कुचलकर घायल करने के बाद अपहरण का मामला अज्ञात लोगों के खिलाफ राघोपुर थाने में दर्ज कराया था. थाने में मामला दर्ज होने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी के निर्देश पर घटना में शामिल बदमाशों के गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में राघोपुर थानाध्यक्ष के साथ एक टीम का गठन किया गया था. टीम मोबाइल सर्विंलास, सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य तकनीकी के आधार पर घटना में शामिल राघोपुर पश्चिमी से निर्वाचित वार्ड सदस्य किरण देवी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. तीनों को गिरफ्तार कर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो, उन्होंने बताया कि राघोपुर पश्चिमी से निर्वाचित वार्ड सदस्य किरण देवी शपथ ग्रहण करने के लिए राघोपुर प्रखंड कार्यालय स्विफ्ट डिजायर कार से पकड़े गये दो अन्य आरोपितों के साथ आयी थी. कार पार्किंग करने के दौरान कार चालक ने परिसर में लेटे वृद्ध कुचल दिया था. घटना की जानकारी कार चालक ने पकड़े गये आरेपितों को दी थी. जिसके बाद साक्ष्य छिपाने के लिए वृद्ध को गाड़ी में छिपाकर राघोपुर पश्चिमी घाट नदी में फेंक दिया गया था. पकड़े गये आरोपितों ने घटना का खुलासा करने के बाद राघोपुर थाना, जुड़ावनपुर थाना के साथ एनडीआरएफ की टीम शव को बरामदगी के लिए नदी में फेंके गये शव की खोजबीन जुट गयी है. एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गये तीन आरोपितों के अलावा इस घटना में चार और लोग शामिल हैं. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. साथ की घटना में प्रयोग की गयी कार की बरामदगी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है