hajipur news. पतंग लूटने के दौरान छत से गिरकर कर किशोर जख्मी

घायल किशोर पीयूष कुमार नगर थाना क्षेत्र के पोखरा मुहल्ला निवासी शशि कुमार का पुत्र है

By SHEKHAR SHUKLA | January 12, 2026 6:57 PM

हाजीपुर. सोमवार की दोपहर नगर थाना क्षेत्र के पोखरा मुहल्ले में पतंग लूटने के दौरान छत से गिरकर एक किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल किशोर पीयूष कुमार नगर थाना क्षेत्र के पोखरा मुहल्ला निवासी शशि कुमार का पुत्र है.

मिली जानकारी के अनुसार पीयूष मुहल्ले के कुछ बच्चों के साथ पतंग उड़ा रहा था. इसी दौरान एक पतंग लूटने के दौरान य छत से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद किशोर के के साथ खेल रहे अन्य लड़कों ने घटना की सूचना किशोर के परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन घायल किशोर का इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे.

पतंग उड़ाते समय बरतें सावधानी

मकर संक्रांति में बिहार यूपी , गुजरात सहित कई राज्यों में बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्ग जमकर पतंग उड़ाते हैं. वहीं दूसरी ओर पतंग लूटने या उड़ाते समय छत से गिरने की घटनाएं अक्सर होती हैं. पतंग उड़ाते या लूटते समय छत से गिरने की घटनाओं को रोकने के लिए परिजनों को बच्चों पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए. बच्चों को खुले मैदान, कम ऊंचाई वाली छत यह फिर जिस छत पर बाउंड्री वॉल हो उसी छत से बच्चों को पतंग उड़ाना चाहिए. सड़क ओर बिजली के तारों और ट्रांसफार्मर से दूर रहना चाहिए. बच्चों को चाइनीज मांझे (धागे) का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है