hajipur news. रामनवमी जुलूस में ट्रॉली की चपेट में आने से किशोर की मौत

नगर थाना क्षेत्र के गुदरी रोड स्थित थाना चौक के पास का मामला, मृतक की पहचान अनवरपुर चौक निवासी मनोज पासवान के 14 वर्षीय पुत्र चींटी कुमार के रूप में हुई

By Shashi Kant Kumar | April 6, 2025 11:09 PM

हाजीपुर . नगर थाना क्षेत्र के गुदरी रोड स्थित थाना चौक के पास रामनवमी जुलूस में शामिल एक किशोर की ट्रॉली की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान अनवरपुर चौक निवासी मनोज पासवान के 14 वर्षीय पुत्र चींटी कुमार के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर अनवरपुर चौक निवासी मनोज पासवान का पुत्र चींटी अपने दोस्तों के साथ रामनवमी पर निकली शोभायात्रा में शामिल होने गया था. देर शाम जब शोभायात्रा गुदरी रोड होते हुए थाना चौक पहुंची, तभी वह किसी ट्रॉली की चपेट में आ गया. इस घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे के बाद जुलूस में अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने तुरंत घायल किशोर को सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही रोते-बिलखते परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये. घटना की सूचना पर नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार और एसआई संदीप कुमार पुलिस टीम के साथ सदर अस्पताल पहुंच गये. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया गया कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि रामनवमी के जुलूस में शामिल किशोर की किसी वाहन की चपेट में आने से मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है