hajipur news. 882 लीटर विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, वैन जब्त

बुधवार की रात सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक बीएसएनएल गोलंबर के समीप पुलिस ने वाहन जांच के दौरान विदेशी शराब लोड एक पिकअप वैन को जब्त किया

By Shashi Kant Kumar | March 27, 2025 10:49 PM

हाजीपुर. बुधवार की रात सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक बीएसएनएल गोलंबर के समीप पुलिस ने वाहन जांच के दौरान विदेशी शराब लोड एक पिकअप वैन को जब्त किया. इस दौरान भाग रहे एक धंधेबाज को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान पिकअप वैन से 882 लीटर विदेशी शराब मिली, जिसे जब्त कर ली गयी. पकड़े गये आरोपित को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. बुधवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना अंतर्गत पुरानी गंडक के रास्ते एक पिकअप वैन से शराब की तस्करी की जा रही है. इसकी सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस ने बीएसएनएल गोलंबर के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया. इस दौरान पुलिस ने जब एक पिकअप वैन को रुकने का इशारा किया, तो वैन का चालक, वैन छोड़कर भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान उसकी पहचान बिदुपुर थाना के बिदुपुर काली स्थान निवासी अनिल कुमार चौधरी के पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गयी है. पिकअप वैन की तलाशी में कुल 882 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने शराब के साथ पिकअप वैन और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है. इस मामले में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 की धारा 30 (ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार, शराब की तस्करी में शामिल अन्य धंधेबाजों की पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है