विभिन्न मुद्दाें को लेकर एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) ने की बैठक
बैठक को संबोधित करते हुए नेताओं ने एक स्वर से कहा कि लालगंज प्रशासन भ्रष्टाचारियों, दलालों एवं भू माफियाओं के सामने मूक दर्शक बनी हुई है.
लालगंज. जिले में बढ़ते अपराध, सरकारी कार्यालयों में घूसखोरी, किसानों के लिए अभिशाप बना घोरपरास की बढ़ती संख्या, सरकारी योजनाओं सहित मनरेगा में बड़े पैमाने पर हो रही लूट आदि विभिन्न मुद्दों को लेकर एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) की लालगंज अंचल कमेटी की बैठक एतवारपुर पकड़ी गांव स्थित पार्टी कार्यालय में की गयी. बैठक की अध्यक्षता अंचल सचिव डॉ राजेंद्र शर्मा ने की. बैठक में मुख्य रूप से राज्य कमेटी सदस्य इंद्रदेव राय व ललित कुमार घोष उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए नेताओं ने एक स्वर से कहा कि लालगंज प्रशासन भ्रष्टाचारियों, दलालों एवं भू माफियाओं के सामने मूक दर्शक बनी हुई है. किसी भी सरकारी कार्यालय में बिना घूस के काम नहीं हो रहा है. भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा में मात्र घास छीलकर नहर, पोखर की उड़ाही के नाम पर करोड़ों रुपये की लूट, फर्जी मजदूरों के नाम पर बदस्तूर जारी है तथा मनरेगा में ट्रैक्टर का इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है. अपराधी बेलगाम है, चोरी, छिनतई व हत्या जैसी संगीन घटनाएं आये दिन होते रहते हैं. इन सभी समस्याओं के खिलाफ जन आक्रोश बढ़ रहा है. ऐसी स्थिति में स्थानीय पदाधिकारी के द्वारा सार्थक कदम न उठाने पर जन आंदोलन करना वक्त की पुकार है. इसी कड़ी में आगामी 05 अगस्त को आइएमए हॉल पटना के सभागार में पार्टी के संस्थापक महासचिव कामरेड शिवदास घोष की 49वीं स्मृति सभा की तैयारी की चर्चा की गयी. बैठक को महेश पासवान, मो रुस्तम, विजय ठाकुर, दीपक कुमार, श्याम नंदन ठाकुर, झल्लू मांझी, जयप्रकाश तिवारी, मिस्टर पासवान, बेचन दास, संतोष कुमार आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
