hajipur news. कांडों के निष्पादन में लाएं तेजी, थाने को रखें स्वच्छ

एसपी ने किया बलिगांव एवं तिसीऔता थाना का निरीक्षण, पुलिस पदाधिकारियों को दिये कई निर्देश

By Shashi Kant Kumar | April 20, 2025 10:41 PM

हाजीपुर. एसपी ललित मोहन शर्मा ने पातेपुर के बलिगांव एवं तिसीऔता थाना का निरीक्षण कर पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान एसपी ने थाना के विभिन्न पंजियों का निरीक्षण किया. एसपी ने थाना में दर्ज विभिन्न कांडों के निष्पादन तथा कुर्की वारंटी मामले के निष्पादन में तेजी लाने थाना परिसर में बेहतर साफ-सफाई रखने एवं शिकायत लेकर आने वाले पीड़ितों की समस्या सुनकर उसका समाधान करने में बेहतर पुलिसिंग का परिचय देने का निर्देश दिया. इस दौरान थानाध्यक्ष के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे. निरीक्षण के लिए पहुंचे एसपी को थाना परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. शनिवार की शाम चार बजे के करीब एसपी बलिगांव थाना पहुंच कर निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने दर्ज मामले को लेकर थानाध्यक्ष एवं केस के आईओ को कई आवश्यक निर्देश दिये.

एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जेल से छुटे अपराधी के गतिविधि पर विशेष नजर रखे तथा उनका नियमित तौर पर थाना बुलाकर क्रिमिनल परेड कराने का निर्देश दिया. इस दौरान एसपी ने थाना परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरा का भी निरीक्षण किया. एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को नियमित गश्ती करने तथा वाहन चेकिंग कर अपराधियों पर पैनी नजरी रखने, मानवीय सूचना संकलन के आधार पर शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने एवं दिए गए लक्ष्य को निर्धारित लक्ष्य को समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया. बलिगांव थाना का निरीक्षण करने के बाद एसपी तिसीऔता थाना पहुंचे जहां उन्होंने थाना के सभी पंजियों का निरीक्षण कर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. एसपी ने थानाध्यक्ष को बिहार पुलिस के पोर्टल पर कांडों का रिपोर्ट अपलोड करने, ई डीएआर एवं आई आरएडी पोर्टल को भी अपडेट रखने का निर्देश दिया. इस दौरान महुआ एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति, बलिगांव थानाध्यक्ष डीके महतो, तिसीऔता थानाध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी, एसआई मुकेश कुमार पुष्पेंद्र, एसआई प्रिती कुमारी, महेश्वरी साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है