hajipur news. दो डीएसपी, चार थानाध्यक्ष व 14 अनुसंधानकर्ताओं को एसपी ने दिया प्रशस्ति पत्र
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार की शाम एसपी की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया
हाजीपुर. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार की शाम एसपी की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया. इस दौरान एसपी ने विभिन्न थानों के आपराधिक मामलों की समीक्षा कर पुलिसकर्मियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के कई निर्देश दिया. इस दौरान एसपी ने अनुसंधान और कर्तव्य निष्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो डीएसपी, चार थानाध्यक्ष और 14 अनुसंधानकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान एसपी ललित मोहन शर्मा ने विभिन्न थानों के आपराधिक मामलों की बारी-बारी से समीक्षा की. इस दौरान एसपी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद पुलिसकर्मियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी. एसपी ने सभी थानों को अधिक से अधिक कांडों के जल्द निष्पादन के लिए जोर दिया. अपराध गोष्ठी के दौरान एसपी ने सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने के साथ-साथ थाना क्षेत्रों में निरंतर गश्त करते हुए सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. एसपी ने एएलटीएफ टीम एवं मद्यनिषेध इकाई संयुक्त रूप से कार्यों का निष्पादन, छापेमारी एवं अवैध शराब के कारोबारियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया, साथ ही देशी शराब निर्माण पर अंकुश लगाकर अधिक से अधिक विनष्टीकरण करने की बात कही. इस दौरान एसपी ने दियारा क्षेत्र में देशी शराब निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए दियार क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. थानावार दिये गये विभिन्न लक्ष्यों एवं लंबित कांडों का ससमय निष्पादन करने, अपराध पर नियंत्रण के लिए सूचना-आसूचना संकलन करने, साथ ही पुराने लंबित इश्तेहार, वारंट एवं कुर्की का अधिकतम निष्पादन करने के लिए कहा गया. डायल-112 का समुचित उपयोग कर आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने एवं अतिशीघ्र इवेन्ट रिस्पॉन्स एवं संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने के लिए कहा गया.सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र में विशेष रूप से अवैध खनन एवं मद्यनिषेध के मामलों में संलिप्त माफियाओं की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. थाना परिसर में नियमित रूप से क्रिमिनल परेड, चौकीदार परेड व भूमि विवाद के मामलों का निपटारा प्रत्येक शनिवार को अंचलाधिकारी के साथ बैठकर करने के लिए कहा.
उत्कृष्ट कार्य करने वाले इन पुलिस पदाधिकारी किया गया सम्मानित
एसडीपीओ सदर-01 सुबोध कुमार को कांड के सफल उदभेदन के लिएडीएसपी सह साईबर थानाध्यक्ष चांदनी सुमन को अंतरराष्ट्रीय साईबर गिरोह का भंडाफोड़ के लिएएसआइ दीपक कुमार, थानाध्यक्ष, थाना
एसआइ मनोज कुमार, थानाध्यक्ष, जन्दाहा थानाएसआइ रवि प्रकाश, थानाध्यक्ष बिदुपुर थानाएसआइ अनुरंजन कुमार, थानाध्यक्ष, बेलसर थानाध्यक्ष
एसआइ जया कुमारी, नगर थानाएसआइ राहुल कुमार, नगर थानाएसआइ विद्यानंद यादव, नगर थाना
एसआइ रचना कुमारी, बिदुपुर थानाएसआइ विक्की कुमार, बिदुपुर थानाएएसआइ प्रकाश कुमार पासवान, बिदुपुर थानाएसआइ पल्लवी कुमारी औद्योगिक क्षेत्र थाना
एसआइ प्रियंका कुमारी, जुड्रावनपुर थानाएसआइ धीरेंद्र कुमार, जुड्रावनपुर थानाएसआइ अंकित कुमार वर्मा, महुआ थानाएसआइ देवी शंकर द्विवेदी, महुआ थाना
एसआइ मुकेश कुमार, महुआ थानाएसआइ प्रिती कुमारी, तिसिऔता थानाएसआइ दांगी भारती, गंगाब्रिज थाना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
