hajipur news. अलग-अलग जगहों पर मारपीट में छह लोग घायल

लालगंज और करताहां थाना क्षेत्र की अलग-अलग जगहों पर मारपीटमें छह लोग घायल, सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया

By RATNESH KUMAR SHARMA | June 5, 2025 5:20 PM

लालगंज नगर. लालगंज और करताहां थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर हुई मारपीट की घटना में छह लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार मानपुर गांव में हुई मारपीट में नागेश्वर सिंह की पत्नी मंजू देवी, ललन सिंह की पत्नी अनिता देवी, वही अगरपुर गांव की धनंजय राय की पत्नी बबिता देवी, सलेमपुर गांव के राजेश पासवान की पत्नी अनिता कुमारी, पुरखौली गांव निवासी जालंधर सिंह का पुत्र सुबोध कुमार सिंह मारपीट की घटना में घायल हो गया. वही करताहां थाना क्षेत्र के पातेपुर गांव में हुई मारपीट में शुकुल सहनी का पुत्र विनोद सहनी घायल हो गया. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है