hajipur news. भाई को राखी बांधने आयी बहन बाढ़ के पानी में डूबी, खोज जारी
जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर बरारी वार्ड एक बलुआ टोक गांव में बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान एक महिला डूब गयी
राघोपुर. जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर बरारी वार्ड एक बलुआ टोक गांव में बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान एक महिला डूब गयी. महिला की डूबने की सूचना पर आसपास के लोग जुट गये. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी जुड़ावनपुर थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार एवं एसडीआरएफ को दी. हादसे की सूचना पर थानाध्यक्ष नाव से घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम में शामिल एसआइ राकेश रमन, हवलदार अविनाश कुमार चौधरी, ब्रम्हम कुमार चौधरी, डब्लू कुमार ने महिला की खोजबीन शुरू कर दी. हालांकि, शाम तक महिला का पता नहीं चल पाया. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय युगेश्वर राय के 22 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी घर के निकट बाढ़ के पानी में स्नान कर रही थी. इसी दौरान पैर फिसलने के क्रम में गहरे पानी में डूब गई. रानी कुमारी की शादी एक साल पहले राघोपुर थाना क्षेत्र के सैदाबाद गांव निवासी संजय राय से हुई थी. वह राखी बांधने अपने मायके जुड़ावनपुर बरारी गांव गयी थी. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि एक महिला की डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली गई. मौके पर एसडीआरएफ टीम पहुंच कर खोजबीन शुरू किया, लेकिन तक महिला का पता नहीं चल पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
