hajipur news. वैशाली स्तूप की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए डीएम ने मांगी जानकारी
डीएम ने एसपीसीएल के इंजीनियर से स्तूप परिसर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की जानकारी ली, स्तूप के वाटर प्रूफिंग कार्य को समय में पूरा करने का निर्देश दिया
हाजीपुर.
शनिवार को बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप का डीएम वर्षा सिंह ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का मूल्यांकन किया और सुरक्षा ऑडिट के अंतर्गत सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में बी-सैप के जवानों की तैनाती, उनकी ड्यूटी व्यवस्था तथा सुरक्षा प्रबंधन की जानकारी लेने के बाद डीएम ने सभी जवानों को दिशा-निर्देश दिया. बी-सैप कमांडर से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक संसाधन तथा तैनाती से संबंधित सारी जानकारी ली. निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम ने एसपीसीएल के इंजीनियर से स्तूप परिसर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की जानकारी ली. स्तूप के वाटर प्रूफिंग कार्य को समय में पूरा करने का निर्देश दिया गया. साथ ही स्तूप के चारों ओर बन रही चहारदीवारी और संतरी पोस्ट के निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा करने का आदेश दिया.डीएम ने कहा कि वैशाली स्तूप ऐतिहासिक और पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल है, ऐसे में भीड़ नियंत्रण और विधि व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिये. इन्होंने संग्रहालय अध्यक्ष को निर्देश दिया कि प्रतिदिन आने वाले आगंतुकों की संख्या को ध्यान में रखते हुए उचित स्लॉट निर्धारण किया जाये. ताकि भीड़ प्रबंधन प्रभावी हो सके और आगंतुकों को सुचारु एवं सुरक्षित अनुभव प्रदान किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
