hajipur news. बाबा साहब का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत : डीएम

संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला प्रशासन वैशाली ने किया माल्यार्पण कार्यक्रम

हाजीपुर. संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला प्रशासन वैशाली द्वारा समाहरणालय परिसर में स्थापित एवं अनवरपुर चौक अवस्थित उनकी मूर्ति पर माल्यापर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर डीएम वर्षा सिंह ने उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि बाबा साहब ने अपना जीवन शोषित और वंचितों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया. संविधान निर्माता होने के अलावा, वह सामाजिक सद्भाव के एक अमर व्यक्तित्व थे. बाबा साहब एक बड़े अर्थशास्त्री, न्यायविद, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक भी थे. डीएम ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने समतामूलक, स्वतंत्रता की गरिमा से पूर्ण और बंधुत्व पर आधारित समाज के निर्माण के लिए देशवासियों का आह्वान किया. उन्होंने शोषितों, श्रमिकों, महिलाओं और युवाओं को जो संदेश दिया वह एक प्रगतिशील राष्ट्र के निर्माण के लिए आवश्यक है. उनका जीवन भारतीय समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है. डीएम ने प्रतिमा स्थल के पास गार्डन विकसित करने की आवश्यकता भी जताई. इस मौके पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, विधायक अवधेश कुमार सिंह सहित कई अन्य अधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे और बाबा साहब को पुष्प अर्पित कर नमन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By KAIF AHMED

KAIF AHMED is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >