hajipur news. समता कॉलेज में पीजी की पढ़ाई के लिए शुरू हुआ हस्ताक्षर अभियान
जंदाहा बाजार से निकलकर हरिप्रसाद, महिपुरा होते हुए सोहरथी पंचायत के विभिन्न गांवों में हस्ताक्षर चलाया गया, सैकड़ों लोगों ने अभियान का समर्थन किया
हाजीपुर. जंदाहा प्रखंड के समता कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर एनएसयूआइ, भीम आर्मी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जंदाहा के वाया नदी पुल स्थित अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर एवं गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर दी. जंदाहा बाजार से निकलकर हरिप्रसाद, महिपुरा होते हुए सोहरथी पंचायत के विभिन्न गांवों में हस्ताक्षर चलाया गया. सैंकड़ों छात्रों व युवाओं ने हस्ताक्षर करके अपना समर्थन दिया. मौके पर मौजूद पूर्व छात्र नेता रंजीत पंडित एवं समता महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने कहा कि जन्दाहा कृषि प्रधान क्षेत्र है. आज पूरे देश में किसानों की हालत ठीक नही है. इन्हें अपनी लागत मूल्य भी नही मिल पा रहा है. आर्थिक हालात के कारण छात्र बाहर जाकर पढ़ने में सक्षम नहीं हैं. इन परिस्थिति में सरकार अविलंब समता महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई शुरू कराए. राकेश कुमार एवं बबलू कुमार ने कहा कि जंदाहा में पीजी की पढ़ाई नहीं होने से यहां के छात्र–छात्राओं का ड्रॉप आउट ज्यादा हो रहा है इसलिए सरकार इस मांग को पूरा करें. मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश सचिव उत्तम ठाकुर, सुबोध पासवान, अरविंद आजाद, राकेश कुमार,चंदन झा, रमेश राम,पुष्पा सहनी, राजा बिहारी, संजीत यादव, गौतम कुमार, मो. आसिफ अता, धर्मेंद्र कुमार, अरमनाथ राम, वार्ड सदस्य संतोष राम, अनुज पंडित, राजकुमार राम के अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
