hajipur news. सेविकाओं को सेवा के अनुरूप समय पर मिले उचित पारिश्रमिक

सहदेई बुजुर्ग पंचायत स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में रविवार को अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ की बैठक आयोजित की गयी

By Shashi Kant Kumar | April 13, 2025 11:13 PM

सहदेई बुजुर्ग. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की सहदेई बुजुर्ग पंचायत स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में रविवार को अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड अध्यक्ष कुमारी सीमा ने सभी सेविकाओं को अपनी एकजुटता दिखाने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आंगनबाड़ी सेविकाएं समाज की सेवा कर रही हैं, उसके अनुरूप उन्हें समय पर उचित पारिश्रमिक मिलना चाहिए. उन्होंने सरकार से मांग की कि सेविकाओं का मानदेय समय-समय पर बढ़ाया जाये. बैठक में मुख्य रूप से पोषाहार, पारिश्रमिक और अन्य सुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से तीन प्रस्ताव पारित किये गये, जिसमें पोषाहार वितरण में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार की तरह किसी भी एक व्यक्ति द्वारा उठाओ की व्यवस्था एवं वर्तमान बाजार दर पर सामग्री क्रय करने का आदेश तथा पाइव जी मोबाइल की व्यवस्था एवं रिचार्ज की सुविधा उपलब्ध कराने की प्रस्ताव सब सम्मति से पारित किया गया. बैठक में अर्चना कुमारी, सुमन कुमारी, रुखसाना खातून, निशु कुमारी, नीलम कुमारी, सुषमा स्वराफ, गायत्री कुमारी, रेणु कुमारी, विनीता कुमारी, गीता कुमारी, रिंकू कुमारी, उषा कुमारी, पूनम कुमारी सहित बड़ी संख्या में सेविकाओं ने मुख्य रूप से भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है