hajipur news. मेडिकल कॉलेज व रेलवे ओवरब्रिज निर्माण करवाने को लेकर भेजा डीएम को पत्र

देसरी में मेडिकल कॉलेज व रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए लोजपा रा के युवा जिला प्रधान महासचिव रिपु कुमार ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को एक पत्र सौंपा था

By Shashi Kant Kumar | November 29, 2025 9:49 PM

देसरी. देसरी में मेडिकल कॉलेज व रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए लोजपा रा के युवा जिला प्रधान महासचिव रिपु कुमार ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को एक पत्र सौंपा था. इसके बाद केंद्रीय मंत्री के अतिरिक्त निजी सचिव आलोक कुमार सिंह ने डीएम वैशाली को पत्र भेज कर देसरी में मेडिकल कॉलेज के निर्माण व रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण एवं देसरी प्रखंड कार्यलय के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए कार्रवाई करने का पत्र भेजा है.

इस संबंध में रिपु कुमार ने बताया कि वह 11 सितंबर को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मिलकर राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के देसरी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, देसरी में रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण, प्रखंड कार्यालय के लिए जमीन उपलब्ध कराने एवं देसरी स्टेशन पर ट्रेन ठहराव करवाने की मांग की थी. इसको लेकर मेडिकल कॉलेज, रेलवे ओवरब्रिज एवं देसरी प्रखंड कार्यालय के भूमि उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त निजी सचिव ने 25 नवंबर को जिला पदाधिकारी को पत्र भेजा है. वहीं, देसरी रेलवे स्टेशन पर पुरबिया एक्सप्रेस, कोलकाता विकली एक्सप्रेस एवं नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेज भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है