hajipur news. संवेदनशील इलाकों पर रहेगी कड़ी नजर, छह क्यूआरटी तैनात

त्योहारी सीजन में पुलिस अलर्ट, क्यूआरटी ने की मॉकड्रिल, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर, गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई

By Shashi Kant Kumar | March 30, 2025 10:46 PM

हाजीपुर . जिले में ईद, चैत्र रामनवमी और चैती छठ को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. रविवार को एसपी ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस लाइन परिसर में मॉकड्रिल किया गया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों और क्यूआरटी टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. पूर्वाभ्यास के दौरान एसपी ने छह क्यूआरटी टीम बनाकर पर्व के दौरान मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है. इसमें चार टीम को चारों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में, एक टीम को पुलिस केंद्र में रिजर्व तथा एक टीम को एसपी कार्यालय में तैनात रहने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने बताया कि पर्व के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए छह क्विक रिस्पॉन्स टीम गठित की गयी है. इनमें चार टीमें एसडीपीओ के नेतृत्व में, एक टीम पुलिस लाइन में रिजर्व और एक टीम एसपी कार्यालय में तैनात रहेगी. मॉक ड्रिल के दौरान टीयर गैस, हैंड ग्रेनेड और वाटर कैनन के उपयोग का पूर्वाभ्यास किया गया. पुलिसकर्मियों को दंगा और भीड़ नियंत्रण के आधुनिक तरीकों का प्रशिक्षण भी दिया गया.

सभी अनुमंडल में तैनात रहेगी क्यूआरटी

एसपी ने बताया कि पर्व के दौरान हाजीपुर, महुआ, महनार एवं लालगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में क्यूआरटी की चार टीम को तैनात किया गया है. इसके साथ ही एक टीम पुलिस कार्यालय एवं एक टीम को रिजर्व के रूप में पुलिस लाइन में तैनात रखा गया है. पर्व के दौरान किसी भी आपात स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. उन्होंने कहा कि हर थाना क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है.

भीड़ एवं दंगा नियंत्रण को लेकर दिये गये हैं आवश्यक निर्देशएसपी ने बताया कि पर्व के दौरान खासकर जिले के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की विशेष नजर रहेगी. सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में दंगा एवं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बनायी गयी क्यूआरटी टीम सभी प्रकार के स्थिति से निपटने में सक्षम होगी. एसडीपीओ के नेतृत्व में बनायी गयी प्रत्येक क्यूआरटी टीम में दो एसआई रैंक के पदाधिकारी के साथ 12 दंगा नियंत्रण बल के सदस्य समेत 14 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. इस दौरान किसी प्रकार की भीड़ या असामान्य स्थिति उत्पन्न होने पर पहले लोगों को समझाने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है