hajipur news. वैशाली महोत्सव में स्काउट-गाइड देंगे सेवा
10 से 13 अप्रैल तक वैशाली मध्य विद्यालय, चकरमदास में शिविर लगाया जायेगा, महोत्सव में अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर, भीड़ नियंत्रण जैसे प्रमुख कार्यों में स्काउट-गाइड कैडेट अपनी सेवा देंगे
जिला संगठन आयुक्त ने बताया कि महोत्सव में शोभायात्रा, कलशयात्रा, ध्वज के साथ भीड़ को नियंत्रित करते हुए जयघोष के साथ पुष्करणी घाट पर पूजा के बाद मुख्य मंच पर कलश स्थापना, ध्वज स्थापना आदि कार्यक्रम में भारत स्काउट एवं गाइड से जुड़े छात्र-छात्राओं की सक्रिय भूमिका होगी. स्काउट मास्टर नरेंद्र प्रसाद सिंह, श्रवण कुमार, सतीश कुमार रंजन, गाइड कैप्टन अनु कुमारी, ज्योति यादव, नीलम कुमारी, साक्षी राय, वीर विक्रम विक्रांत, जितेश कुमार, निशि चंद्रवंशी, अरविंद कुमार आदि शिविर में सहयोग दे रहे हैं. शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण उच्च विद्यालय जंदाहा की स्काउट-गाइड बैंड टीम होगी, जिसमें 32 लड़कियों का दल सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा की धुन पर मार्च पास्ट करेगा. महोत्सव में वैशाली प्रखंड के एसएमटी उच्च विद्यालय, वैशाली उच्च विद्यालय साइन की स्काउट टीमें भी अपनी सेवाएं देंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
