hajipur news. 11 जुलाई से शुरू होगा सावन, 14 को पहली सोमवारी

शिव पुराण के अनुसार सावन में सोमवारी का व्रत रखने व महादेव की पूजा करने से कामनाएं जल्द पूर्ण होते हैं

By RATNESH KUMAR SHARMA | July 2, 2025 5:30 PM

भगवानपुर. सावन 11 जुलाई, शुक्रवार से शुभ संयोग में शुरू हो रहा है. यह 9 अगस्त को संपन्न होगा. शिव पुराण के अनुसार सावन में सोमवारी का व्रत रखने व महादेव की पूजा करने से कामनाएं जल्द पूर्ण होते हैं. भगवानपुर बांथु निवासी आचार्य सुजीत शास्त्री उर्फ मिट्ठू बाबा ने बताया कि सावन शिववास के उत्तम संयोग में शुरू होगा.

श्रावण मास एक नजर में

11 जुलाई: श्रावण मास आरंभ 14 जुलाई: पहली सोमवारी

21 जुलाई: दूसरी सोमवारी21 जुलाई: कामदा एकादशी व्रत

22 जुलाई: भौम प्रदोष

24 जुलाई: हरियाली अमावस्या

27 जुलाई: हरियाली तीज28 जुलाई: तीसरी सोमवारी29 जुलाई: नागपंचमी4 अगस्त: चौथी सोमवारी

5 अगस्त: पुत्रदा एकादशी व्रत

6 अगस्त: प्रदोष व्रत9 अगस्त: सावन पूर्णिमा व रक्षाबंधन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है