hajipur news. अवैध वसूली के आरोप में दो जीएनएम का रोका गया वेतन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर में प्रसव कराने के दौरान अवैध वसूली का मामला सामने आया है

By Shashi Kant Kumar | December 6, 2025 10:32 PM

राजापाकर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर में प्रसव कराने के दौरान अवैध वसूली का मामला सामने आया है. इस संबंध में राजापाकर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर निवासी मीना देवी ने चिकित्सा प्रभारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि बीते शनिवार की रात उनकी बहू वंदना कुमारी ने स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे को जन्म दिया. प्रसव के बाद वार्ड में तैनात जीएनएम अनिता कुमारी और लक्ष्मी कुमारी ने उनसे एक हजार रुपये की मांग की. पीड़िता के पास केवल दो सौ रुपये थे, जिसे लेने से मना कर दिया गया. विरोध करने पर उनसे अभद्र भाषा में बात की गई और धमकी भी दी गई. घटना की जानकारी तत्कालीन ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ जितेंद्र मोहन पासवान को देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद पीड़िता ने पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत करते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डॉ एसपी उपाध्याय ने बताया कि शिकायत संज्ञान में आते ही त्वरित कार्रवाई की गई. दोनों जीएनएम का एक दिन का वेतन रोकने के साथ-साथ आगे विभागीय कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन को अनुशंसा भेज दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है