hajipur news. बाबा साहेब की जयंती की तैयारी को लेकर रालोजपा ने की बैठक
बैठक में 14 अप्रैल को पटना के बापू सभागार में आयोजित भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह की तैयारी और सफल आयोजन को लेकर रणनीति बनायी गयी
By Shashi Kant Kumar |
April 7, 2025 11:04 PM
...
हाजीपुर. हाजीपुर के सर्किट हाउस में सोमवार को रालोजपा और दलित सेना से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में 14 अप्रैल को पटना के बापू सभागार में आयोजित भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह की तैयारी और सफल आयोजन को लेकर रणनीति बनायी गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे रालोजपा के जिला अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता ने प्रखंड अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और वैशाली जिला से हजारों कार्यकर्ताओं को पटना पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है. बैठक में मुख्य अतिथि और जिला प्रभारी देवकुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया. वहीं, दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम कुमार दाहा ने कार्यकर्ताओं से अपने-अपने प्रखंडों और पंचायतों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को समारोह में शामिल कराने की अपील की.
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष बिट्टू गुप्ता, जिला प्रधान महासचिव दिनेश पांडे, छात्र जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार चंदन, युवा जिला अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, महिला जिला अध्यक्ष संजू चंद्रा, दलित सेना जिला अध्यक्ष विजय पासवान, प्रदेश महासचिव चंदन गांधी, जयप्रकाश गुप्ता नकुल, अधिवक्ता अमर कुमार गुड्डू, प्रदेश प्रवक्ता शिवनाथ पासवान, दलित सेना जिला महासचिव बबलू पासवान, पूर्व प्रत्याशी गौरी शंकर पासवान सहित जिले भर के प्रखंड अध्यक्ष व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है